केकड़ी, 07 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी का औचक निरीक्षण कर विद्यालय में व्यवस्थाओं की जांच पड़ताल की। शर्मा ने बताया कि विद्यालय की कार्य व्यवस्था में प्रथम दृष्टया अनियमितताएं पाई गई है। अनियमितताओं की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी द्वारा जांच करने की अवधि तक विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य का समस्त चार्ज दशरथ सिंह शक्तावत के स्थान पर रसायन विज्ञान के व्याख्याता पारसमल जैन को दिया गया।
शिक्षा महकमे में मचा हडकंप जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि विद्यालय के कार्मिकों को शिक्षण में गुणवत्ता, सुविधाओं तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देशित किया गया है। औचक निरीक्षण की जानकारी मिलते ही शिक्षा महकमे में हडकंप मच गया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चंद्र धाकड़, जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओम शंकर वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर ने गठित कि जांच कमेटी जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने विद्यालय में बरती गई अनियमितताओं की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है। जिसमें जिला कोषाधिकारी केकड़ी को अध्यक्ष एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा केकड़ी, तहसीलदार केकड़ी व अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग केकड़ी को सदस्य बनाया है। यह कमेटी अनियमितताओं के सम्बन्ध में प्रधानाचार्य से रिकार्ड प्राप्त कर जांच करेगी तथा जांच के बाद अपना जांच प्रतिवेदन जिला कलक्टर के समक्ष सात दिवस में प्रस्तुत करेगी।
