Friday, August 15, 2025
Homeराजनीतिउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपमान पर फूटा सर्वसमाज का गुस्सा, ज्ञापन सौंपकर...

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपमान पर फूटा सर्वसमाज का गुस्सा, ज्ञापन सौंपकर जताया विरोध

केकड़ी, 21 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने के मामले में यहां गुरुवार को विभिन्न संगठनों एवं समाजों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश चन्द धाकड़ को ज्ञापन सौंप कर दोषी सांसदों को अयोग्य घोषित करने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा कि यह उपराष्ट्रपति के अपमान के साथ किसान वर्ग का भी अपमान है। इससे सर्वसमाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई है।

विपक्षी सांसदों का कृत्य बेहद शर्मनाक अजमेर सीसीबी अध्यक्ष मदनगोपाल चौधरी ने बताया कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने संवैधानिक मर्यादाओं को तार तार करते हुए देश के माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की तथा कुछ सांसदों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल किया। इन सभी सांसदों का कृत्य बेहद शर्मनाक है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उपराष्ट्रपति के पद की गरिमा को आघात लगाने वाले सभी सांसदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो।
केकड़ी: कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते विभिन्न संगठनों एवं समाजों के लोग।

ये रहे मौजूद इस मौके पर मदनगोपाल चौधरी, रामअवतार मीणा, निरंजन चौधरी, गिरधारी चौधरी, प्रधान जसवाल, सुरेश डसाणियां, केदार चौधरी, हरिराम चौधरी, चन्द्रप्रकाश चौधरी, कर्मा चौधरी, धनराज चौधरी, रामनारायण डांगा, कृष्णगोपाल जांगिड़, राजेन्द्र चौधरी, कानाराम चौधरी, सांवरलाल चौधरी, सुरेश कुड़ी, राजेश चौधरी, माणक चौधरी समेत विभिन्न संगठनों व समाजों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES