केकड़ी, 21 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को ग्राम पंचायत मोलकिया मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दूर-दराज क्षेत्र के नागरिकों को दिलाना एवं योजना के तहत पात्र व्यक्ति का पंजीकरण सुनिश्चित करना है।
विकसित भारत की दिलाई शपथ इस दौरान पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़, सरपंच धनराज जाट आदि ने भी विचार व्यक्त किए। शिविर के दौरान ग्रामीणों को विकसित भारत के लिए शपथ दिलाई गई। इस दौरान केन्द्र सरकार की योजनाओ से वंचित पात्र लोगों का सर्वे कर रजिस्ट्रेशन किया गया तथा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम लाभार्थियों ने मेरी कहानी, मेरी जुबानी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया। शिविर के दौरान निजी विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘धरती कहे पुकार के’ की प्रस्तुति दी। जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ये रहे मौजूद इस मौके पर भाजपा ब्रह्मणी माता मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर, विकास अधिकारी सतीश बैरवा, जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अनिल राठी, भाजपा बूथ अध्यक्ष मुकेश सेन, उपसरपंच शैतान गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य गोपाल मीणा, सचिव मुकेश मौर्य, जयराम मीणा, राजेंद्र सेन, दशरथ जाट, शंकर सिंह, प्रभुलाल गुर्जर सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
