Wednesday, April 30, 2025
Homeराजनीतिकादेड़ा सरपंच के खिलाफ हुए 17 में से 15 वार्ड पंच, अविश्वास...

कादेड़ा सरपंच के खिलाफ हुए 17 में से 15 वार्ड पंच, अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन पत्र में लिखा- काम करने में करती है भेदभाव

केकड़ी, 29 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी पंचायत समिति की कादेड़ा ग्राम पंचायत सरपंच रेखा जादम के खिलाफ वार्ड पंचों ने विभिन्न आरोप लगाते हुए अजमेर जिला परिषद के सीईओ ललित गोयल के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन सौंपा है। इस दौरान कादेड़ा ग्राम पंचायत के 17 में से 15 वार्ड पंच मौजूद रहे। अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन प्राप्त होने के बाद जिला परिषद ने नियमानुसार कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
पंचों ने लगाए आरोप अविश्वास प्रस्ताव के लिए पत्र सौंपते हुए वार्ड पंचों ने आरोप लगाया कि सरपंच ग्राम पंचायत की बैठक में वार्ड पंचों के साथ अभद्र व्यवहार करती है। उन्होंने सरपंच पर विकास कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार करने और विकास कार्यों में भेदभाव करने का आरोप भी लगाया है। अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन सौंपने के दौरान वार्ड पंच जगदीश, भूला कंवर, अनीता देवी कंजर, बलवीर पंचोली, गोपाल लाल छीपा, जमना देवी माली, शिवराज माली, राधा देवी माली, मुकेश सोनी, इकरामुद्दीन, सीताराम कुम्हार, कमलेश कुमार रेगर, रामस्वरूप नायक व बन्टीया गुर्जर मौजूद थी।

जिला परिषद ने शुरू की तैयारी वार्ड पंचों की और से अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन सौंपने के बाद जिला परिषद ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिला परिषद ने केकड़ी पंचायत समिति से कादेड़ा ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों की जानकारी मांगी है। अगले सप्ताह की शुरुआत में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराए जाने की संभावना है। जरूरत पड़ने पर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के तुरंत बाद मतदान कराया जाएगा। इसके लिए जिला परिषद की और से जल्दी ही तिथि निर्धारित की जाएगी।

यह है स्थिति कादेड़ा ग्राम पंचायत में 17 वार्ड पंच है। अविश्वास प्रस्ताव पारित करने के लिए तीन चौथाई बहुमत करीब 13 वार्ड पंचों की आवश्यकता है। 17 वार्ड पंचों में से 15 वार्ड पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए आवेदन किया है। अविश्वास प्रस्ताव पारित होने पर उपसरपंच मुकेश सोनी को सरपंच का जिम्मा सौंपा जा सकता है। अविश्वास प्रस्ताव पारित होने पर 6 महीने के भीतर सरपंच पद के लिए चुनाव कराए जाएंगे। गौरतलब है कि कादेड़ा ग्राम पंचायत सीट सामान्य वर्ग में है।
नहीं किया भेदभाव अविश्वास प्रस्ताव के बारे में पता चलने पर कादेड़ा सरपंच रेखा जादम का कहना रहा कि मैंने ईमानदारी से काम किया है। विकास कार्य में किसी तरह का भेदभाव नहीं किया है। मेरी विचारधारा कांग्रेस की है। इसलिए कांग्रेस को परेशान होना पड़ेगा।

RELATED ARTICLES