केकड़ी, 30 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मेजर ध्यानचन्द हॉकी क्लब के तत्वावधान में आयोजित नौवीं राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता शनिवार को सम्पन्न हो गई। क्लब के सचिव मनीष शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में उमरा हॉकी हिसार ने बेहद रोमांचक मुकाबले में पंचवीर हॉकी बापोड़ा को 5—1 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। मैच के दौरान दोनों टीमों ने तेजतर्रार खेल का परिचय दिया। फाइनल मुकाबले को देखने के लिए पूरा पटेल मैदान दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। फाइनल मुकाबले के बाद समापन समारोह का आयोजन किया गया।
केकड़ी: मेजर ध्यानचन्द हॉकी क्लब के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उप विजेता रही पंचवीर हॉकी बापोड़ा की टीम को ट्रॉफी प्रदान करते अतिथि।
ये रहे अतिथि समापन समारोह में भामाशाह रामस्वरूप चौधरी एकलसिंहा मुख्य अतिथि एवं एमएलडी ग्रुप के निदेशक डॉ. अविनाश दुबे, समाजसेवी अमराव सिंह सोलंकी व युवा नेता राजदीप सिंह सावर विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता भामाशाह राजीव शाह व संजीव शाह ने की। शुरूआत में अतिथियों ने मेजर ध्यानचन्द के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि खिलाडिय़ों को हार से निराश एवं जीत से उत्साहित होने के बजाए बेहतर खेल दिखाने की प्रेरणा लेनी चाहिए। संचालन अरविन्द अग्रवाल ने किया।
अतिथियों का किया अभिनन्दन समारोह की शुरुआत में क्लब के सत्यनारायण सेन, महेंद्र पाल सिंह, नीरज गदिया, हरिनारायण बिदा, रतन डांगी, हेमराज मेघवंशी, हारून रशीद, प्रज्वल टॉक, दिनेश चौहान, विनय भाटी, गोपाल सागर, सुधीर सेन, महावीर साहू, अनिल सागर, दिनेश चौधरी, सांवरलाल जाट, महेंद्र चौधरी, मुकेश चौधरी, मो. रफीक, हनुमान टेलर, ताराचंद जांगिड़, जितेंद्र जांगिड़, रामप्रसाद तेली, कालूराम खटीक, अशोक खटीक, सद्दाम हुसैन, सीताराम साहू, देवन गुर्जर, वसीम सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधवा कर अभिनन्दन किया।
केकड़ी: मेजर ध्यानचन्द हॉकी क्लब के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के श्रेष्ठ खिलाड़ी उमरा हॉकी हिसार के दीपक को सम्मानित करते अतिथि।
विजेता व उप विजेता टीमों को किया सम्मानित अतिथियों ने प्रतियोगिता में विजेता रही उमरा हॉकी हिसार की टीम के खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह, ट्रॉफी एवं इक्यावन हजार रुपए एवं उप विजेता रही पंचवीर हॉकी बापोड़ा की टीम के खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह, ट्रॉफी एवं इकतीस हजार रुपए नकद देकर सम्मानित किया। उमरा हॉकी हिसार के दीपक को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। प्रतियोगिता के दौरान हुए मैचों में निर्णायक की भूमिका अदा करने वाले निर्णायकों को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
भामाशाहों ने दिया सहयोग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार की राशि स्वर्गीय महावीर शाह की स्मृति में मीना शाह, राकेश शाह, संजीव शाह व राजीव शाह एवं द्वितीय पुरस्कार की राशि चन्द्रप्रकाश दुबे, डॉ. अविनाश दुबे व अनिरुद्ध दुबे की ओर से दी गई। प्रतियोगिता के श्रेष्ठ खिलाड़ी को ट्रॉफी सत्यनारायण सैन व आत्माराम सैन एवं ट्रेक सूट गायत्री शर्मा की ओर से दिया गया। मीडिया प्रभारी मोहम्मद जावेद ने बताया कि शनिवार को प्रात:कालीन सत्र में सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में उमरा हॉकी हिसार ने भीलवाड़ा को 5—1 एवं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पंचवीर हॉकी बापोड़ा ने स्पोर्ट्स हास्टल हाबड़ी को 2—1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।