केकड़ी, 02 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान दर्शन शैक्षिक एवं सांस्कृतिक यात्रा योजना के तहत निकटवर्ती गांव मण्डा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के बारह विद्यार्थियों का दल मंगलवार को राजस्थान भ्रमण के लिए रवाना हुआ। अजमेर से रवाना हुए दल को अजमेर जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा अनिल कुमार जोशी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। दल में मण्डा विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा हिमांशी चौहान, मनीषा वैष्णव, कोमल कंवर कानावत, निशा जाट, अनिता बैरवा, आरती बैरवा और कक्षा 7 की खुशी वैष्णव, अंकित सैनी, कोमल जाट, आयुष वैष्णव, रौनक वैष्णव और लक्ष कुमार भी शामिल है।
इन्हें बनाया प्रभारी इस यात्रा के लिए भगवान सिंह गौड़ को यात्रा प्रभारी एवं जोरावर सिंह, दिनेश कुमार वैष्णव, रजनी चंचलानी व लीलावती चौहान को सह प्रभारी बनाया गया है। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि पांच दिवसीय यात्रा का सम्पूर्ण खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। यात्रा के दौरान क्विज, भ्रमण आलेख, सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
केकड़ी: शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ विद्यार्थियों का दल।
इन स्थानों का करेंगे भ्रमण यात्रा के दौरान विद्यार्थियों को चित्तौड़गढ़ में विजय स्तम्भ, मीरा मन्दिर, गौमुख कुण्ड, जौहर स्थान, पद्मिनी महल, शनि मन्दिर, सांवलिया सेठ मन्दिर व उदयपुर के गुलाब बाग, सिटी पैलेस, जगदीश मन्दिर, सिटी पैलेस, महाराणा प्रताप गौरव केन्द्र, दूध तलाई, फतेहसागर, सहेलियों की बाड़ी व सुखाड़िया सर्किल सहित कई स्थानों का भ्रमण करवाया जाएगा। इसके बाद कुम्भलगढ़, हल्दीघाटी व नाथद्वारा दर्शन करते हुए 6 जनवरी शाम तक यह दल पुनः अजमेर लौटेगा।
पांच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुआ विद्यार्थियों का दल, विभिन्न स्थानों के अवलोकन का है कार्यक्रम
