Friday, March 14, 2025
Homeतकनीकबीएसएनएल के टेलीफोन एक्सचेंज में शुरु हुआ आधार पंजीयन केन्द्र, अपडेट भी...

बीएसएनएल के टेलीफोन एक्सचेंज में शुरु हुआ आधार पंजीयन केन्द्र, अपडेट भी करवा सकेंगे पुराना आधार कार्ड

केकड़ी, 09 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां गीता मार्ग स्थित बीएसएनएल के टेलीफोन एक्सचेंज में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए उपभोक्ता सेवा केन्द्र (सीएससी) व आधार पंजीयन केंद्र शुरु किया गया है। कनिष्ठ संचार अभियंता चन्द्रशेखर ने बताया कि यहां आधार पंजीयन केन्द्र में नया आधार पंजीयन करवाने के साथ ही आधार कार्ड में सभी तरह के अपडेट भी करवाए जा सकेंगे।

क्षेत्रवासियों को मिलेगी राहत इस केन्द्र के शुरु होने से केकड़ी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को सभी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकेगी, साथ ही उपभोक्ता का समय भी बचेगा। इसी के साथ यहां उपभोक्ताओं को नए फाइबर कनेक्शन बुकिंग, सिम बदलना, नए फोन और मोबाइल कनेक्शन बुकिंग एवं टेलीफोन बिल जमा संबंधी सुविधाएं भी मिलेगी।

RELATED ARTICLES