केकड़ी, 20 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पंचायत समिति केकड़ी की साधारण सभा की बैठक 29 जनवरी 2024 सोमवार को सुबह 11 बजे प्रधान होनहार सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। विकास अधिकारी सतीश बैरवा ने बताया कि बैठक में पेयजल, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण सहित अन्य विभागों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे। इसी के साथ संशोधित बजट 2023—24 व अनुमानित बजट 2024—25 एवं वार्षिक कार्य योजना नरेगा 2024—25 का अनुमोदन भी किया जाएगा।
पंचायत समिति की साधारण सभा 29 जनवरी को, विभिन्न विभागों के कामकाज की होगी समीक्षा
