Thursday, March 13, 2025
Homeसमाजक्षमा से धुलता मन का मैल, निरंकारी मण्डल ने मनाया क्षमा याचना...

क्षमा से धुलता मन का मैल, निरंकारी मण्डल ने मनाया क्षमा याचना दिवस

केकड़ी, 28 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): संत निरंकारी मण्डल केकड़ी के तत्वावधान में रविवार को अजमेर रोड स्थित सत्संग भवन में क्षमा याचना दिवस का आयोजन किया गया। ब्रांच मुख्ी अशोक रंगवानी एवं मीडिया सहायक रामचन्द टहलानी ने बताया कि निरंकारी संत समागम के दौरान सेवादल सदस्यों से सेवा में रहने वाली कमियों व भूलों की क्षमा मांगने के लिए निरंकारी मिशन द्वारा विश्व भर में क्षमा याचना दिवस मनाया जाता है। इस दौरान सेवादल के कार्यकर्ताओं ने सद्गुरू प्रार्थना, क्षमायाचना गीत, सेवादल मार्चपास्ट गीत एवं व्यायाम प्रदर्शन किया।

क्षमा मांगने वाला बड़ा कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय संचालक जयप्रकाश तोमर ने कहा कि क्षमा दिवस मन के मैल को दूर कर दिल को दिल से जोडऩे का कार्य करता है। हर गलती का हल क्षमा में समाया हुआ है। क्षमा करने वाला क्षमा मांगने वाले से बड़ा होता है। संत जयप्रकाश तोमर का स्वागत सेवादल के कार्यवाहक प्रभारी प्रेम जेठवानी ने किया।

RELATED ARTICLES