Tuesday, January 20, 2026
Homeशासन प्रशासनऔचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिला पटवारी, तहसीलदार ने जारी किया कारण...

औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिला पटवारी, तहसीलदार ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

केकड़ी, 05 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी तहसीलदार बंटी राजपूत ने सोमवार को उगाई एवं भराई पटवार मण्डल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उगाई पटवारी कन्हैयालाल रेगर मौके से अनुपस्थित मिला। राजपूत ने रेगर को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए है।

साफ सफाई रखने के दिए निर्देश वहीं तहसीलदार बंटी राजपूत ने भरांई पटवारी अन्नू शर्मा को पटवार मण्डल के आसपास फैली गंदगी की सफाई करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पटवार मण्डल के रिकॉर्ड आदि की जांच की व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर गिरदावर बाबूलाल मीणा समेत अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES