केकड़ी, 05 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने विवाह समारोह से ढाई लाख रुपए कीमत का मंगलसूत्र चोरी करने के मामले में खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शहर थाना अधिकारी अयूब खान ने बताया कि जूनिया हाल जयपुर निवासी विकास आचार्य ने 4 फरवरी को रिपोर्ट देकर बताया कि वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए परिवार सहित गत 30 जनवरी को केकड़ी आया हुआ हुआ था। दोपहर बाद उसकी पत्नी अन्य महिलाओं के साथ तैयार होने के लिए अजमेर रोड स्थित ब्यूटी पार्लर चली गई।
पर्स से गायब मिला मंगलसूत्र ब्यूटी पार्लर से तैयार होने के बाद समारोह स्थल सापण्दा रोड स्थित गोपाल कोठी पहुंचकर पर्स चेक किया, तो उसमें से ढाई लाख रुपए लागत का 37.500 ग्राम वजनी सोने का मंगलसूत्र गायब मिला। आसपास सहित हर संभव स्थान पर तलाश की लेकिन मंगलसूत्र का कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चंपावत के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया।
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग विशेष टीम ने आसूचना एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर काजीपुरा निवासी नंदकिशोर उर्फ नंदा तेली पुत्र रमेश तेली को पकड़कर पूछताछ की तो उसने घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलसूत्र बरामद कर लिया है। वारदात का खुलासा करने वाली टीम में थानाधिकारी अयूब खान, एएसआई रामसिंह मीणा, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार मीणा व मदन लाल मीणा, कांस्टेबल शुभकरण, संदीप, दिनेश व विनोद शामिल है। बताया जाता है कि उक्त आरोपी शादी विवाह समारोह में चाय आदि की स्टॉल लगाता है।
