Friday, March 14, 2025
Homeक्राइम न्यूजबजरी से भरे डंपर ने साइकिल पर सड़क पार कर रहे किशोर...

बजरी से भरे डंपर ने साइकिल पर सड़क पार कर रहे किशोर को मारी टक्टर, हादसे में किशोर के बाएं पैर का निकला कचूमर, आक्रोशित ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे किया जाम

केकड़ी, 06 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जयपुर—भीलवाड़ा राजमार्ग स्थित नायकी ग्राम में साईकिल से सड़क पार कर रहे 14 साल के बच्चे को तेज रफ्तार बजरी से भरे डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में किशोर साइकिल समेत डंपर के नीचे आ गया। अगला टायर निकलने से किशोर का बायां पैर बुरी तरह कुचल गया। मौके पर मौजूद गुस्साए लोगों ने डंपर पर पथराव कर दिया। हादसे के बाद डंपर चालक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया, लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर वह मौके से फरार हो गया।
केकड़ी: ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे विधायक शत्रुघ्न गौतम।

ग्रामीणों ने लगाया जाम घटना के बाद ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गए और जयपुर—भीलवाड़ा मार्ग पर जाम लगा दिया। धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने पर विधायक शत्रुघ्न गौतम भी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों के साथ सड़क पर बैठकर धरना शुरु कर दिया। जाम के कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जाम में जयपुर व भीलवाड़ा की ओर जाने वाली रोडवेज बसें भी फंस गई।

हादसे में घायल सत्यनारायण बलाई की फाइल फोटो।

निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल प्राप्त जानकारी के अनुसार नायकी निवासी सत्यनारायण बलाई (14) पुत्र भागचंद बलाई जयपुर-भीलवाड़ा स्टेट हाईवे क्रॉस कर करीब 50 मीटर दूर दुकान पर घर का सामान लेने आया था। जहां सामान लेकर अपने घर जा रहा था। साइकिल से सड़क पार करते समय तेज गति से आए बजरी से भरे डंपर ने किशोर को टक्कर मार दी। किशोर साइकिल समेत डंपर के नीचे आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
केकड़ी: हादसे के बाद जयपुर—भीलवाड़ा राजमार्ग पर लगाए गए जाम में फंसे वाहन।

प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर ग्रामीणों ने घायल किशोर को डंपर के नीचे से निकालकर लहूलुहान हालत में निजी वाहन से केकड़ी के जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सत्यनारायण को जयपुर रैफर कर दिया। हादसे का पता चलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने सड़क पर डिवाइडर बनवाने, घायल किशोर के परिजन को उचित मुआवजा दिलवाने एवं जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने की मांग की।
केकड़ी: दुर्घटना कारित करने वाला डंपर।

मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, उपखण्ड अधिकाकरी विकास पंचोली, तहसीलदार बंटी राजपूत, सिटी थानाधिकारी अयूब खान, सदर थानाधिकारी रतन सिंह तंवर मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से समझाइश कर जाम खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन प्रयास नाकाफी साबित हुए। इस दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
केकड़ी: मौके पर मौजूद पुलिस जाब्ता।

बजरी से भरे अन्य वाहनों की जांच घटना का पता चलने पर जिला परिवहन अधिकारी मुकेश सिंह रावत, परिवहन निरीक्षक अनिल कायथ, खनन अभियंता पुष्पेन्द्र सिंह जोधा आदि भी मौके पर पहुंचे और बजरी से भरे अन्य वाहनों की जांच की। बाद में विधायक शत्रुघ्न गौतम ने किशोर के परिजन को आर्थिक सहायता के रूप में 1.50 लाख रुपए दिए। ग्रामीणों द्वारा जाम नहीं हटाने पर जिला कलक्टर श्वेता चौहान व पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की।

RELATED ARTICLES