केकड़ी, 06 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत मोर थाना पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान स्मैक सप्लायर समेत विभिन्न प्रकरणों में वांछित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सरवर खान ने बताया कि राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में मंगलवार को विभिन्न प्रकरणों में वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान पुलिस टीम ने सावर थाना पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में वांछित अवैध मादक पदार्थ स्मैक सप्लायर गोपालपुरा थाना दतवास जिला टोंक निवासी हेमराज गुर्जर पुत्र जगदीश गुर्जर को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
शांतिभंग में कुल 5 गिरफ्तार इसी प्रकार पुलिस टीम ने नकबजनी व चोरी करने के मामले में वांछित मोर निवासी जगदीश बैरवा व मुकेश बैरवा पुत्र रामलाल बैरवा एवं चोरी के लिए रेकी करते तीन संदिग्ध मोग्यान ढाणी निमेड़ा थाना मोर जिला केकड़ी निवासी मुकेश मोग्या पुत्र घासी, जोधाराम मोग्या पुत्र बैजनाथ व रमेश मोग्या पुत्र घासी को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर लिया। खान ने बताया कि आदतन, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर, स्थायी वारंटी व वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
