केकड़ी, 07 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जयपुर—भीलवाड़ा राजमार्ग स्थित नायकी ग्राम में सड़क हादसे में घायल 14 वर्षीय किशोर ने जयपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। किशोर की मौत का पता चलते ही परिजन का रो—रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। मामले के अनुसार नायकी निवासी सत्यनारायण बलाई (14) पुत्र भागचंद बलाई बुधवार को जयपुर-भीलवाड़ा स्टेट हाईवे पर स्थित दुकान से घर का सामान लेकर वापस अपने घर जा रहा था।
बजरी से भरे डंपर ने मारी टक्कर साइकिल से सड़क पार करते समय तेज गति से आए बजरी से भरे डंपर ने किशोर को टक्कर मार दी। जिससे किशोर साइकिल समेत डंपर के नीचे आ गया। हादसे में सत्यनारायण गंभीर रूप से घायल हो गया। राजकीय जिला चिकित्सालय में उपचार के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। सत्यनारायण ने गत रात्रि को जयपुर स्थित सवाईमानसिंह अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।