Thursday, March 13, 2025
Homeराजनीतियुग परिवर्तन की आधारशिला है शक्ति वंदन कार्यक्रम, मुख्यधारा से जुड़ कर...

युग परिवर्तन की आधारशिला है शक्ति वंदन कार्यक्रम, मुख्यधारा से जुड़ कर आत्मनिर्भर बन रही है महिलाएं

केकड़ी, 10 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर परिषद सभागार में शनिवार को शक्ति वंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सभापति कमलेश साहू, आयुक्त बसंत कुमार सैनी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी समेत अन्य अतिथियों ने स्वयं सहायता समूह की 25 महिलाओं को स्मृति चिन्ह एवं 120 महिलाओं का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वक्ताओं ने नारी शक्ति के उत्थान व आत्मनिर्भरता के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार ने महिलाओं को केन्द्र में रखकर कई तरह की महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारा है।

ये रहे मौजूद इस मौके पर भाजपा के विधानसभा विस्तारक नरेश योगी, पार्षद सुखलाल चैधरी, राजेश चैधरी, सुरेश चौधरी, लोकेश साहू, कोमल राठी, उषा जैन, प्रीति जैन व विमला देवी डसाणिया, महिला मोर्चा की पूनम कंवर व मंजू गर्ग, पार्षद प्रतिनिधि सत्यनारायण माली व प्रीतम जैन एवं महिला जन अधिकार समिति की गीता, मेहराज, सुनिता, शम्भू देवी सेन आदि मौजूद रहे। आयोजन में नगर परिषद के सहायक अभियन्ता घासीलाल गुर्जर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामगोपाल डांगा, वरिष्ठ प्रारूपकार संजय शर्मा, भागचन्द सैनी, सचिन शर्मा आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES