Saturday, March 15, 2025
Homeसमाजमाघी पूर्णिमा पर रेगर समाज ने किया सत्संग का आयोजन, विधायक शत्रुघ्न...

माघी पूर्णिमा पर रेगर समाज ने किया सत्संग का आयोजन, विधायक शत्रुघ्न गौतम ने भी की सत्संग में शिरकत

केकड़ी, 25 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रेगरान समाज द्वारा माघी (गुरु) पूर्णिमा के मौके पर बीती रात भैरूगेट स्थित बाबा रामदेव मंदिर परिसर में सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता समाज संत नानूराम शक्करगढ़ ने की। सत्संग की शुरुआत में मुकेश कांसोटिया ने मंगलाचरण व गणेश वंदना की। मुख्य अतिथि के रूप में समारोह का संबोधित करते हुए विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि सत्संग व संतों की वाणी को जीवन में आत्मसात करना चाहिए। समाज में धार्मिक आयोजनों से आपसी तालमेल व भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। विशिष्ट अतिथि भामाशाह गोपाल लाल वर्मा ने कहा कि मनुष्य को अपने अहंकार को त्याग कर धर्म की महत्ता को समझना चाहिए।

भजनों का कराया रसपान इस दौरान थड़ोली टोडारायसिंह से आए संत किशन लाल सुवासिया ने “सांवरा थारी लीला अजब निराली, मैं वर्णन कर-कर हारी, जल की बूंद से देह बनायी, जिसमें नर ओर नारी”…….. भजन की प्रस्तुति पर श्रोता मंत्र मुक्त हो गए। धुआंकलां-टोंक से आई नन्ही गायिका सुलोचना ने “घणो फुटरो लागे ओ बाबा थारो घोड़लो”…….. सहित धार्मिक भजनों की प्रस्तुति पर श्रोताओं ने खूब सरहा। साथ ही संत घीसालाल जिज्ञासु अजमेर, संत आणंदी राम संगरिया, संत भैरूंलाल फुलियांकलां, गरीबदास सरवाड़, श्रवन दास निमेड़ा, नानूराम महाराज फुलियांकलां, हरिओम दास मालपुरा आदि संतों ने भक्ति महिमा, गुरु महिमा व ईश्वर महिमा पर आधारित एक से बढ़कर एक भजनों की गंगा बहाई।

केकड़ी: रेगर समाज द्वारा आयोजित सत्संग समारोह में मौजूद श्रद्धालु।

विधायक गौतम को सौंपा मांगपत्र सत्संग समारोह के दौरान रेगर समाज के लोगों ने विधायक शत्रुघ्न को मांग पत्र सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराया। इस पर विधायक गौतम ने समाज के लोगों से कहा कि उनकी सभी मांगों शीघ्र ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के खजाने में पैसों की कोई कमी नहीं है। रेगर समाज की और भी कोई मांग होगी तो उसका भी समाधान करवाने के लिए वे हर समय तैयार रहेंगे। इस मौके पर सत्संग समिति अध्यक्ष गजानंद कांसोटिया, महासभा अध्यक्ष पारसमल कांसोटिया, मीडिया प्रभारी महावीर कांसोटिया, एडवोकेट कमलेश कांसोटिया, पूर्व पार्षद महेंद्र गढ़वाल, मोहनलाल रेगर, प्रवीण रेगर, धनरूप गढ़वाल, राधेश्याम रेगर, पप्पू उचेनिया, चेतन जग्रवाल, पीरुलाल तुनगारिया, रणजीत आरेटिया, बाबूलाल कांसोटिया सहित समाज के कई महिला पुरूष मौजूद रहे। संचालन लादूराम सलावडिंया ने किया।

RELATED ARTICLES