Saturday, March 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजसड़क किनारे मिले शव की हुई शिनाख्त, रंगाई पुताई का काम करता...

सड़क किनारे मिले शव की हुई शिनाख्त, रंगाई पुताई का काम करता था युवक

केकड़ी, 26 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर-कोटा राजमार्ग पर गुलगांव टोल नाके के पास संदिग्ध ​परिस्थितियों में मिले शव की पहचान प्रकाश रोड, नगरा अजमेर निवासी फ्रांसिस लाउडीन पुत्र एरिक लाउडीन के रूप में हुई है। पुलिस ने शव की शिनाख्त होने पर राहत की सांस ली है। थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा ने बताया कि सड़क किनारे शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी की मोर्चरी में रखवाया तथा मृतक की पहचान करने के लिए आसपास के इलाके में पूछताछ शुरु की।

मंगलवार सुबह होगा पोस्टमार्टम पूछताछ में पता चला कि मृतक सावर इलाके में रंगाई पुताई का काम करता था तथा रविवार को नदी के आसपास देखा गया था। सूचना पर पुलिस ने सावर में पड़ताल की व मृतक के परिजन का पता लगाया। पुलिस की सूचना पर सोमवार देर शाम मृतक के परिजन अजमेर से केकड़ी पहुंच गए। जहां उन्होंने मृतक की पहचान फ्रांसिस लाउडीन पुत्र एरिक लाउडीन के रूप में की। पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द किया जाएगा।

संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें… 👇🏻

अज्ञात युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी पुलिस https://adityanewsnetwork.com/sensation-spread-after-the-dead-body-of-an-unknown-youth-was-found-police-started-trying-to-identify-it/

RELATED ARTICLES