Friday, March 14, 2025
Homeखेलकूदजिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाया दमखम, छात्र वर्ग में कबड्डी व...

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाया दमखम, छात्र वर्ग में कबड्डी व वॉलीबाल एवं छात्रा वर्ग में कबड्डी के हुए मुकाबले

केकड़ी, 27 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में मंगलवार को छात्रा वर्ग में कबड्डी एवं छात्र वर्ग में कबड्डी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक की भूमिका श्योजीराम मीणा, श्याम कुमार सेन, गोपाल लाल गुर्जर, राजेंद्र सिंह राजपुरोहित व प्रेम प्रकाश पुरोहित ने निभाई।

केकड़ी: कबड्डी में दमखम दिखाते छात्र।

ये रहे विजेता खेलकूद प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि छात्रा वर्ग कबड्डी में राजकीय महाविद्यालय केकड़ी ने प्रथम, राजकीय कृषि महाविद्यालय केकड़ी ने द्वितीय, छात्र वर्ग कबड्डी में राजकीय महाविद्यालय केकड़ी ने प्रथम, राजकीय महाविद्यालय टोडारायसिंह ने द्वितीय एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय केकड़ी ने प्रथम व राजकीय कृषि महाविद्यालय केकड़ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

केकड़ी: वॉलीबॉल में दमखम दिखाते छात्र।

विजेताओं को किया पुरस्कृत प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने विजेता उपविजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आयोजन में राजेश नरूका, डॉ नीता चौहान, डॉ शिखा माथुर, डॉ देवेन्द्र सिंह सोलंकी, डॉ रजनी, ज्योति मीना, माया पारीक, डॉ प्रकाश, डॉ सुमन, एल आर लोधा, गणपत जाट, बृजेश शर्मा, योगेंद्र सिंह रावत, सुरेश चौधरी, विष्णु परसोया, राज कुमावत, अमित, बलराम, विनोद, गौरव पाराशर, नाथूलाल आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES