Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजबीमार विधवा बहन से मिलने आई छोटी बहन ने चुराए जेवर व...

बीमार विधवा बहन से मिलने आई छोटी बहन ने चुराए जेवर व नकदी, पता चलने पर लौटाने से किया इंकार, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरु की जांच

केकड़ी, 27 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय थाना क्षेत्र में बीमार विधवा बहन से मिलने आई छोटी बहन द्वारा जेवर व नकदी चुराने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने रिश्तेदारों के माध्यम से छोटी बहन को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी। आखिर परेशान होकर पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर भिनाय थाना पुलिस ने छोटी बहन समेत कुल तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। नगीना बाजार, मस्जिद के पास, भिनाय निवासी रुबीना (65) पत्नी मोहम्मद सदीक बिसायती ने इस्तगासे में बताया कि वह विधवा है और उसके कोई संतान नहीं है।

मौके का उठाया फायदा गत 10 सितम्बर 2023 को उसकी तबीयत खराब हुई तो अजमेर मित्तल हॉस्पिटल में इलाज कराया। वहां से 15 सितम्बर को छुट्टी मिली। छोटी बहन मेहराज उर्फ मुन्ना बिसायती पत्नी सलीम निवासी नई बस्ती, फूलनगर कॉलोनी, गुजराती बाड़ा, पन्डेर जिला शाहपुरा 16 सितम्बर को मिलने भिनाय आई। मेहराज ने उसकी बीमारी को लेकर हाल चाल पूछे और खाना खाया। इसके बाद जेवरात-नकदी के बारे में पूछा तो बता दिया कि थैले में पड़े है।

बिना बताए घर से निकली बहन बताया जाता है कि थैले में करीब साढ़े तीन लाख रुपए नकद व सोने चांदी के जेवरात में दुस्सी सोने की 2 नग 180 ग्राम की, एक सोने का नेकलेस 30 ग्राम, सोने की एक चेन 20 ग्राम, कान के ऐरन झेला जोड़ी 50 ग्राम, सोने की 2 अंगूठी 10 ग्राम, हाथो के कड़े 4 नग 100 ग्राम, सोने का लॉकेट 0.2 ग्राम, चांदी की पायल 200 ग्राम थे। इसके बाद छोटी बहन आराम करने के लिए लेट गई। यह सारा सामान रात के समय उसने अपने थैले में डाल लिया। टोका तो कहा कि सुबह वापस सम्भला दूंगी। सुबह बिना बताए जेवरात व नकदी लेकर घर से निकल गई।

रिश्तेदारों के साथ की गाली गलौच इसके बाद बुजुर्ग महिला ने अपने देवर अब्दुल रहमान, बहनोई अब्दुल रज्जाक व भान्जे खलील मोहम्मद को बुलाया और उनको मेहराज की ओर से की गई वारदात के बारे में बताया। इसके बाद सभी पंडेर गए, वहां मेहराज उर्फ मुन्ना, उसका पति सलीम व उसके लड़के शहजाद को जेवरात व नगदी चुराकर लाने की बात कही तो वे गाली गलौच करने लग गए। रिश्तेदारों ने समझाकर सामान लौटाने के प्रयास शुरू किए। बहन की बदनामी नहीं हो, इसके लिए उस समय रिपोर्ट नहीं की। अब भी जेवरात व नकदी नहीं लौटा रहे और धमका रहे। भिनाय पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मेहराज, सलीम व शहजाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES