Friday, August 15, 2025
Homeशासन प्रशासनअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा ने संभाला पदभार, बोले— कानून व्यवस्था...

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा ने संभाला पदभार, बोले— कानून व्यवस्था में सुधार पहली प्राथमिकता

केकड़ी, 02 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के नवनियुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा ने कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार उनकी पहली प्राथमिकता है। सीएलजी सदस्यों के सहयोग से शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। वे केकड़ी में पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सूचना तंत्र को मजबूत बनाने व बड़े अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।

कार्यालय का किया निरीक्षण कार्यभार संभालने के बाद मीणा ने कार्यालय का निरीक्षण किया तथा पुलिसकर्मियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने केकड़ी क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों के बारे में भी जानकारी ली व विशेष आयोजनों के दौरान इन्हें पाबन्द करने के निर्देश दिए। शुरुआत में पुलिस जवानों ने मीणा का स्वागत किया।

RELATED ARTICLES