Friday, March 14, 2025
Homeक्राइम न्यूजबिना बताए घर से निकली नाबालिग किशोरी हुई लापता, पुलिस ने मुकदमा...

बिना बताए घर से निकली नाबालिग किशोरी हुई लापता, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरु की जांच

केकड़ी, 03 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सराना थाना क्षेत्र के एक गांव से 15 साल की नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने उसे हर जगह तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मां की रिपोर्ट पर सराना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।

हर जगह किया तलाश देवलिया निवासी मां ने रिपोर्ट दी कि उसकी पन्द्रह साल की बेटी सुबह सवेरे बिना बताए घर से निकली और वापस नहीं लौटी। उसे गांव में हर जगह, खेत व कुएं पर भी तलाश कर लिया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। रिश्तेदारों में भी पता किया लेकिन वहां भी उसके बारे में कोई सुराग नहीं लगा।

RELATED ARTICLES