केकड़ी, 10 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना इलाके के रामपाली गांव में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपाली गांव निवासी सुरेश पुत्र भागीरथ बैरवा (37) ने शनिवार शाम को अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सुरेश बैरवा शादीशुदा है। उसकी पत्नी करीब दो साल से पीहर में रह रही थी। उसके एक लड़का और एक लड़की है। जो इसके पास ही रहते हैं।

घर पर अकेला था मृतक बताया जाता है कि घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था। देर शाम को जब सुरेश का भाई घर पर पहुंचा तो वह फंदे पर लटका हुआ मिला। जिसके बाद सदर थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया। सदर थाने के हेड कॉन्स्टेबल लादूराम मीणा ने बताया कि रविवार सुबह पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।