Thursday, March 13, 2025
Homeचिकित्सालॉयन्स क्लब का नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, 211 रोगी लाभान्वित, 107 का...

लॉयन्स क्लब का नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, 211 रोगी लाभान्वित, 107 का ऑपरेशन के लिए चयन

केकड़ी, 17 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायन्स क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के तत्वावधान में रविवार को जयपुर रोड स्थित लॉयन्स भवन में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। स्वर्गीय भास्कर जैन एवं स्वर्गीय विजय लाल जैन की पुण्य स्मृति में भास्कर जैन स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित शिविर का शुभारम्भ ट्रस्ट अध्यक्ष चन्द्रप्रभा जैन, लॉयन प्रान्तपाल डॉ. संजीव जैन, एडवोकेट हेमंत जैन व वन्दना जैन आदि ने किया।

अतिथियों ने किया दीप प्रज्जवलन शुरुआत में अतिथियों ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। शविर में डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा की डॉ. भाग्यश्री जैन व डॉ. अर्चना प्रभा ने 211 रोगियों की जांच कर 107 का ऑपरेशन के लिए चयन किया। जिन्हें दोपहर बाद कोटा ले जाया गया। जहां इन सभी रोगियों के 18 मार्च को लेंस प्रत्यारोपित किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES