केकड़ी, 18 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लोकसभा चुनाव के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए केकड़ी जिले की राजस्व सीमा में अधिवासित, विद्यमान वैध आर्म्स लाईसेंसधारियों के आर्म्स एवं एम्यूनेशन निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ होने से सम्पूर्ण होने तक की अवधि के लिए संबंधित पुलिस थाने में जमा किए जाएंगे। अधिक से अधिक शस्त्र जमा कराने के लिए पुलिस ने लाइसेंस धारकों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। उनकी सूची तैयार की जा रही है।
कमेटी करेगी निर्णय हालांकि शस्त्र जमा किए जाने से कुछ लोगों को छूट दी जाएगी। किन लोगों को चुनाव के दौरान शस्त्र जमा नहीं करने की अनुमति मिलेगी, इसका निर्णय स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से लिया जाएगा। इस प्रकार के मामलों में स्क्रीनिंग एवं पुर्नविचार का निर्णय पारित करने के लिए जिला कलक्टर श्वेता चौहान की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। जिसमे पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं केकड़ी जिले के राजकीय अधिवक्ताओं को सदस्य बनाया गया है।