Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनभय मुक्त वातावरण में मतदान का दिया संदेश, जिला कलक्टर व एसपी...

भय मुक्त वातावरण में मतदान का दिया संदेश, जिला कलक्टर व एसपी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने निकाला रूट मार्च

केकड़ी, 19 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर है। अजमेर लोकसभा क्षेत्र के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसे लेकर मंगलवार को जिला कलक्टर श्वेता चौहान एवं पुलिस अधीक्षक वीनित कुमार बंसल के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने केकड़ी शहर के विभिन्न इलाकों में रूट मार्च निकाला। रूट मार्च की शुरूआत बस स्टैण्ड से हुई। जो पाल टाकीज, सरसड़ी गेट, खिड़की गेट, सदर बाजार, घण्टाघर, देवगांव गेट, भट्टा बस्ती होते हुए बघेरा रोड स्थित कृषि उपज मण्डी के गेट पर सम्पन्न हुआ।

अधिकाधिक मतदान के लिए किया प्रेरित इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने आमजन को भय मुक्त वातावरण में अधिकाधिक वोटिंग करने के लिए प्रेरित किया। रूट मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह, उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, सिटी थानाधिकारी धोलाराम, सदर थानाधिकारी भंवरलाल सहित जिला पुलिस एवं मेवाड़ भील कोर के हथियारबंद जवानों ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES