केकड़ी, 21 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में समाजोपयोगी उत्पादन एवं समाज सेवा शिविर के चौथे दिन संस्थान निदेशक चंद्रप्रकाश दुबे, आईसीआईसीआई बैंक के मैनेजर राकेश वेदी, सहायक अधिकारी कैलाश चंद कुमावत व प्राचार्य डॉ रामलाल वर्मा ने दीप प्रज्जवलन किया। प्रथम सत्र में वेजीटेबल माला आदि का कार्यक्रम किया गया। जिसमे आनन्दी बाई सदन, शिवशक्ति सदन, मितालीराज सदन, गार्गी सदन, मदर टेरेसा सदन व प्रियदर्शनी सदन की प्रतिभागियों ने प्रस्तुतियां दी।
नृत्य की प्रस्तुति ने मोहा मन द्वितीय सत्र में प्रतिभागियों ने फिल्मी गीतों पर एकल नृत्य व सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर मन मोह लिया। मितालीराज सदन एवं गार्गी सदन ने ‘मतदान की शक्ति’ थीम पर नाटिका प्रस्तुत कर प्रेरणात्मक संदेश दिया। कार्यक्रम में दीपक भारती, महावीर वर्मा, रामप्रसाद साहू, सुरेन्द्र मीणा, रामलाल माली, त्रिलोक चौहान, प्रहलाद खारोल, सोनू कुमार, बनवारी लाल बैरागी, मधु पांचाल, कमलेश शर्मा, सरोज यादव, शंकर गुर्जर, भागचंद विजय आदि ने सहयोग किया। संचालन करुणा, रिंकू शर्मा एवं प्रियंका चंदेल ने किया।