केकड़ी, 23 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जलदाय विभाग ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए जल प्रभार शुल्क के पेटे बकाया राशि जमा कराने के लिए एमनेस्टी योजना लागू की है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता धीरज मीणा ने बताया कि जल प्रभार शुल्क के पेटे 31 मार्च 2023 तक की बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान 31 मई 2024 तक करने पर ब्याज एवं शास्ति में शत प्रतिशत छूट दी जा रही है। दिनांक 31 दिसम्बर 2023 के बाद से आदेश जारी होने तक निस्तारित मामलों को दोबारा नहीं खोला जाएगा।
फायदे की खबर: पुराने बिल की बकाया राशि एकमुश्त जमा कराने पर नहीं लगेगा ब्याज व जुर्माना
