केकड़ी, 25 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सिटी थाना इलाके के बघेरा से छह दिन पहले लापता हुए अधेड़ का शव शाहपुरा जिले के फूलियांकलां इलाके में मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फूलियाकलां उपखंड मुख्यालय पर स्थित निर्माणाधीन कृषि महाविद्यालय के पीछे चरागाह भूमि के पास खाली नाड़ी में सोमवार सुबह गाय चराने गई महिला को एक शव नजर आया। शव देखते ही महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने ग्रामीणों को मामले से अवगत कराया। ग्रामीणों की सूचना पर फूलियाकलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

एक दो दिन पुराना हो सकता है शव फूलियाकलां थाना प्रभारी देवराज सिंह ने बताया कि मौके की स्थिति के अनुसार अनुमान जताया जा रहा है कि शव लगभग एक दो दिन पुराना हो सकता है। मृतक के शव पर खुजली जैसे कुछ घाव भी पुलिस को मिले। इसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्तगी के लिए आसपास के थानों में सम्पर्क किया तथा सोशल मीडिया के जरिए अधेड़ के शव की पहचान करने के प्रयास शुरू किए। पुलिस के प्रयासों से मृतक की पहचान केकड़ी जिलान्तर्गत सिटी थाना इलाके के हरिरामपुरा कॉलोनी बघेरा निवासी देवा मोग्या (60) पुत्र जोरू मोग्या के रूप में हुई।
परिजन को सौंपा शव सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतक के पुत्रों ने शव की शिनाख्त की। बताया जाता है कि मृतक की मानसिक हालत कुछ समय से ठीक नहीं थी तथा वह पहले भी 2—3 बार घर से गायब हो चुका है। इस बार वह 19 मार्च को घर से निकला, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। इस संबंध में परिजन ने केकड़ी सिटी थाना पुलिस को गत 22 मार्च को गुमशुदगी की रिपोर्ट दी है। फूलियाकलां थाना पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया है तथा पुत्र की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।