Saturday, March 15, 2025
Homeशिक्षाफागोत्सव में होली के भजनों व गीतों पर किया नृत्य, एक दूसरे...

फागोत्सव में होली के भजनों व गीतों पर किया नृत्य, एक दूसरे के चेहरे पर लगाई गुलाल

केकड़ी, 27 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे मेमोरियल संस्थान के तत्वावधाान में बुधवार को फागोत्सव आयोजित किया गया। इस मौके पर विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि एवं चंद्रप्रकाश दुबे, मधु दुबे, प्रतिभा दुबे, आकांक्षा दुबे, अनिरुद्ध दुबे व डॉ अविनाश दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता डॉ रामलाल वर्मा ने की। शुरुआत में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। कोमल शर्मा ने गणेश वंदना प्रस्तुत की।

केकड़ी: फागोत्सव में मौजूद मेहमान।

मनमोहक प्रस्तुतियों ने बांधा समां इस दौरान टोनू साहू एंड पार्टी ने रिंगस में भेरू…, ज्योति व पूजा ने युगल पेरोडी…, सुनीता व भारती ने झंणकारों झंणकारों…, नीतू कंवर ने मेहंदी रची मारा हाथा म…, पूजा माली ने चरी नृत्य…, आकांक्षा ने जय जय शिव शंकर…, सरोज मैना पायल ने भेरुजी नाना घूघरा…, कीर्ति अंजू ने मारो तेजल सुपर डुपर…, करुणा एंड ग्रुप ने राधे कृष्णा…, प्रियंका ने बिना पढ़ेड़ो पंडित आयो…, सरिता अंजू ने खड़ी खड़ी क्यू हाले…, मैना गुर्जर ने लीलण सिणगारे, कनुप्रिया खुशबू ने जो है अलबेला गानों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

इन्होंने किया सहयोग आयोजन में व्याख्याता दीपक भारती, महावीर वर्मा, रामप्रसाद साहू, सुरेन्द्र मीणा, रामलाल माली, त्रिलोक चौहान, प्रहलाद खारोल, सोनू कुमार, बनवारी लाल बैरागी, मधु पांचाल, कमलेश शर्मा, सरोज यादव, सीमा पांचाल, शंकर गुर्जर, लेखा प्रमुख भागचंद विजय आदि ने सहयोग किया। संचालन सत्यनारायण सोनी, आकांक्षा गौड़ एवं डिम्पल राठौड ने किया।

RELATED ARTICLES