Wednesday, March 12, 2025
Homeशिक्षादेशभक्ति व पारंपरिक लोक नृत्य ने मोहा सबका मन, बच्चों की उम्दा...

देशभक्ति व पारंपरिक लोक नृत्य ने मोहा सबका मन, बच्चों की उम्दा प्रस्तुतियों ने किया अभिभूत

केकड़ी, 30 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पुराना कोटा रोड पर मोलकिया के समीप स्थित द वाइब्रेंट अकादमी विद्यालय में शुक्रवार रात्रि को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द नारायण शर्मा मुख्य अतिथि एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा, अजमेर सीसीबी अध्यक्ष एडवोकेट मदन गोपाल चौधरी, उद्योगपति शिवरतन मूंदड़ा, कपड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरण मल कारिहा, लॉयन एसएन न्याति, लॉयन दिनेश गर्ग, शुभकरण बोहरा व पत्रकार सुरेंद्र जोशी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

केकड़ी: द वाइब्रेंट अकादमी के वार्षिक उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे।

गणेश वंदना से हुआ कार्यक्रम का आगाज शुरूआत में संस्थान के प्रबंध निदेशक जगदीश स्वरुप मेवाडा, रिखबचंद जैन, ऋतिक मेवाड़ा व प्रधानाचार्या किरण पारीक ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। गणेश वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में सोशल मीडिया के प्रति जागरुकता, देशभक्ति का जज्बा, आध्यात्मिक राम मंदिर, शिव तांडव और देश के कई राज्य के लोक नृत्यों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को बुलंदियों पर पहुंचाया।

केकड़ी: द वाइब्रेंट अकादमी के वार्षिक उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे।

देशभक्ति की प्रस्तुतियों ने किया रोमांचित देश की खुशबू से सराबोर कार्यक्रम में बच्चों ‌द्वारा संयुक्त परिवार को अपनाने का संदेश लघु नाटिका के माध्यम से दिया। पाश्चात्य संस्कृति पर आधारित नृत्य के माध्यम से बच्चों ने समझाया कि दृष्टिकोण अपना अपना होना चाहिए, क्योंकि संस्कृति कोई भी हो बुराई नहीं सिखाती। छोटे-छोटे बच्चों ने अपने माता-पिता, दादा दादी के प्रति अपने प्रेम का प्रदर्शन कर दादा-दादी की अह‌मियत को दर्शाया। उत्सव का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

RELATED ARTICLES