Saturday, August 16, 2025
Homeसमाजधूमधाम से मनाएंगे चेटीचंड महोत्सव, तय की सात दिन तक चलने वाले...

धूमधाम से मनाएंगे चेटीचंड महोत्सव, तय की सात दिन तक चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा, तैयारियों को दिया अंतिम रूप

केकड़ी, 01 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिंधी समाज के तत्वावधान में आगामी 3 अप्रैल से सात दिवसीय चेटीचंद महोत्सव विविध कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जाएगा। मीडिया प्रभारी राम चन्द टहलानी ने बताया कि झूलेलाल जयंती के उपलक्ष में आयोजित महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक रखी गई। जिसमे आवश्यक चर्चा कर आयोजन संबंधी विविध निर्णय लिए गए। बैठक में सिन्धी भ्रात्री मण्डल के अध्यक्ष चेतन भगतानी, सिंधी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष एडवोकेट योगेश कोरवानी, बहन ईश्वरी होतचंदानी (मातृशक्ति) समेत संरक्षक मण्डल के सदस्य, पदाधिकारी एवं समाज के प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह रहेगा कार्यक्रम बैठक में लिए निर्णय के अनुसार 3 से 10 अप्रैल तक सुबह 5 बजे बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। 1 से 6 अप्रैल तक शाम को 7 बजे से युवाओं को सिंधी डांडिया (छेज) का अभ्यास कराया जाएगा। रविवार 7 अप्रैल को  देवगांव गेट स्थित गौशाला सत्संग हॉल में सुबह 9:00 बजे से अपरान्ह 4:00 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सोमवार 8 अप्रैल को अजमेर रोड स्थित होटल वृंदा में शाम को 7:00 बजे से चेटीचंड सिन्धीयत मेले का आयोजन किया जाएगा।

केकड़ी: सिंधी समाज की बैठक में मौजूद समाज के लोग।

अस्पताल में करेंगे फल वितरण मंगलवार 9 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे राजकीय जिला चिकित्सालय में फल वितरण का कार्यक्रम होगा। शाम को सर्व हिंदू सनातन धर्म की तरफ से पटेल मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में आकर्षक झांकी सजाई जाएगी। बुधवार 10 अप्रैल को चेटीचंड के पावन पर्व पर सुबह 8:30 बजे विशाल वाहन रैली, दिन में 11:45 बजे पाठ साहब, 1:00 बजे आम भंडारा (भोजन प्रसादी) एवं शाम को 6:00 बजे केकड़ी के विभिन्न मार्गों से झांकियों से सुसज्जित एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो रात को 9:00 बजे पुरानी केकड़ी स्थित चारभुजा मंदिर के पास महिला घाट के कुएं पर पावन ज्योत का विसर्जन करने के साथ समाप्त होगी।

कुंज मंदिर में होगा प्रसादी का आयोजन शोभायात्रा के बाद कुंज मंदिर में समस्त समाज के लिए प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार सिंधी महाराज रमेश चंद्र शर्मा के लाभचंद मार्केट स्थित निवास स्थान देवी भवन पर 9 अप्रैल को सुबह 9:45 पर नवरात्रा स्थापना, रविवार 14 अप्रैल जणीयन रात रात्रि 9:00 बजे, मंगलवार 16 अप्रैल अष्टमी हवन सुबह 10:30 बजे, जागरण रात्रि 10:00 बजे, आरती रोजाना शाम को 7:00 बजे एवं महाआरती बुधवार 17 अप्रैल सुबह 5:00 बजे होगी।

RELATED ARTICLES