Saturday, March 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजपुलिस ने कसा फरार अपराधियों पर शिकंजा, दो स्थायी वारंटी को किया...

पुलिस ने कसा फरार अपराधियों पर शिकंजा, दो स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार

केकड़ी, 01 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में विशेष अभियान चलाकर अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। सिटी थानाधिकारी धोलाराम ने बताया कि अभियान के तहत केकड़ी सिटी थाना पुलिस ने अलग—अलग मामलों में फरार चल रहे दो स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

केकड़ी: सिटी थाना पुलिस की गिरफ्त में स्थायी वारंटी।

इन्हें किया गिरफ्तार पुलिस टीम ने आर्म्स एक्ट के मामले में 12 साल से फरार चल रहे कालीचरण बावरी पुत्र श्रवण निवासी कच्ची बस्ती हमीरपुर थाना मानटाउन जिला सवाईमाधोपुर एवं चोरी के मामले में 5 साल से फरार चल रहे रामकिशन बावरी पुत्र कालूराम निवासी कच्ची बस्ती हमीरपुर थाना मानटाउन जिला सवाईमाधोपुर को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में स्वयं थानाधिकारी समेत कांस्टेबल रघुनाथ व मुकेश एवं मानटाउन थाने के कांस्टेबल महेन्द्रसिंह शामिल है।

RELATED ARTICLES