Saturday, March 15, 2025
Homeसमाजहोली स्नेह मिलन समारोह में छाया हर्ष और उल्लास, गीतों की प्रस्तुति...

होली स्नेह मिलन समारोह में छाया हर्ष और उल्लास, गीतों की प्रस्तुति के दौरान खेली फूलों संग होली

केकड़ी, 04 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति के तत्वावधान में गुरुवार को सरसड़ी गेट स्थित लक्ष्मीनाथ मन्दिर में होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान भजन संध्या का आयोजन भी हुआ, जिसमें होली गीतों व भजनों पर युवा एक-दूसरे पर पुष्प वर्षा कर झूमते रहे। समारोह के दौरान संरक्षक बिरदीचन्द वैष्णव ने समाज के युवाओं को शिक्षित एवं संगठित होकर आगे बढ़ाने की बात कही। कोषाध्यक्ष महावीरप्रसाद वैष्णव तसवारिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

गीतों पर झूमे समाज के युवा महासभा के सचिव कैलाशचन्द वैष्णव ने ‘बाबा नन्द के द्वार मची रे होली’, सह सचिव डॉ.विष्णुप्रसाद वैष्णव ने ‘छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना’, उपाध्यक्ष नारायण वैष्णव कंवरपुरा ने ‘आज तो बिरज में होली रे रसिया’, श्रीराम वैष्णव ने ‘गोकुल की हर गली में’, सदस्य महावीरदास वैष्णव चारणा का खेड़ा ने ‘नैना नीचा कर ले’ एवं कैलाशचन्द वैष्णव सांकरिया ने ‘शंकर के मन भाय रही काशी’ आदि भजनों पर अपनी प्रस्तुतियां दी। महासभा के अध्यक्ष गोपाललाल वैष्णव रणजीतपुरा ने अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा एवं शिक्षा निधि द्वारा आगामी जून माह में वाराणसी उत्तरप्रदेश में प्रस्तावित अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।

ये रहे मौजूद इस मौके पर बजरंगदास वैष्णव सांकरिया, ओमप्रकाश वैष्णव स्यार, भैरुदास वैष्णव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीशदास वैष्णव, संगठन मंत्री कृष्णगोपाल वैष्णव बोगला, गोपीकिशन वैष्णव, सत्यनारायण वैष्णव गंधेर, कालूराम वैष्णव, परमेश्वर वैष्णव, संजय वैष्णव सांकरिया, गणेश वैष्णव, रमेश वैष्णव, अनिल कुमार वैष्णव नासिरदा, राजेश वैष्णव, प्रवक्ता दिनेश कुमार वैष्णव, विजयकरण वैष्णव, गोविन्द वैष्णव, आशीष वैष्णव एवं केशव वैष्णव सहित समाज के कई लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES