Friday, March 14, 2025
Homeक्राइम न्यूजगड्ढ़े के कारण सड़क किनारे पलटा बेकाबू जुगाड़, पांच घायल, दो अजमेर...

गड्ढ़े के कारण सड़क किनारे पलटा बेकाबू जुगाड़, पांच घायल, दो अजमेर रैफर

केकड़ी, 11 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सांपला मार्ग पर गुरुवार को बेकाबू जुगाड़ पलटने से चालक समेत एक ही परिवार के पांच जने घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से दो गंभीर घायलों को अजमेर रेफर कर दिया गया। केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय थाना क्षेत्र के देवलियाकलां निवासी एक ही परिवार के लोग जुगाड़ में सवार होकर चारा लेने केकड़ी आ रहे थे। इसी दौरान जालियां व सूंपा के बीच एक गड्ढे की वजह से जुगाड़ बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया।

ये हुए घायल दुर्घटना में देवलियाकलां निवासी रामघणी पत्नी हेमराज नायक, लादूराम कुमावत पुत्र बालूराम कुमावत, मनभर पत्नी लादूराम कुमावत, कांता देवी पत्नी सांवरलाल कुमावत एवं सांवरलाल पुत्र लालाराम कुमावत घायल हो गए। दुर्घटना के बाद राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। घायलों को 108 एम्बूलेंस की मदद से केकड़ी के राजकीय जिला अस्तपाल में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर घायल रामघणी व लादूराम को अजमेर के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली।

केकड़ी: बेकाबू होकर सड़क किनारे पलटा जुगाड़।

सड़क टूटी होने की वजह से बिगड़ा बैलेंस बताया जाता है कि सांपला मार्ग पर एक साल पहले ही सड़क का निर्माण किया गया था। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री काम में लेने से सड़क पर गड्ढ़ा हो गया। इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों को शिकायत दी, लेकिन ठेकेदार ने गड्ढे को नहीं भरा, जबकि सड़क गारंटी अवधि में है। गड्ढ़े के चलते आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने व गड्ढ़े को भराने की मांग की है।

RELATED ARTICLES