Saturday, March 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजबाइक को टक्कर मारकर पलटी कार, दादा—बेटा व पोता घायल, शादी समारोह...

बाइक को टक्कर मारकर पलटी कार, दादा—बेटा व पोता घायल, शादी समारोह से वापस लौटते समय हुआ हादसा

केकड़ी, 22 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सदर थाना इलाके के रामपाली गांव के पास रविवार देर रात बाइक को टक्कर मारने के बाद कार पलटी खा गई। हादसे में दादा, बेटा व पोता घायल हो गए। राहगीरों ने तीनों को गंभीर और लहूलुहान हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया।

तेज गति से चलाई कार प्राप्त जानकारी के अनुसार तसवारिया (केकड़ी) निवासी किशनलाल पुत्र कानाराम जाट अपने बेटे महावीर जाट और पोते सूरज जाट के साथ प्रान्हेड़ा गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर बाइक पर केकड़ी की ओर आ रहा था। इस दौरान रामपाली गांव के पास सामने से तेज गति से आए कार ड्राइवर ने बाइक को टक्कर मार दी‌। हादसे में बाइक सवार तीनों जने घायल हो गए। टक्कर के बाद कार भी सड़क किनारे पलट गई।

मौके से भाग छूटे कार सवार दुर्घटना के बाद कार में सवार लोग मौके से भाग छूटे। राहगीरों द्वारा दुर्घटना की सूचना मिलने पर एंबुलेंस के पायलट रामदयाल चौधरी और नर्सिंगकर्मी कालूराम खटीक मौके पर पहुंचे और घायलों को केकड़ी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। फिलहाल इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

RELATED ARTICLES