केकड़ी, 24 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले में रहने वाले दो लोगों की शाहपुरा जिले के जहाजपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। रिश्ते में दोनों मृतक आपस में समधि है तथा अमरगढ़ गांव में एक मृत्यु के तेरहवें की बैठक में शामिल होने जा रहे थे। हादसे में मृत्यु के समाचार मिलते ही दोनों परिवारों में दुख की लहर दौड़ गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को मोर्चरी पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिए गए।
बैठक में शामिल होने से पहले हुआ हादसा एएसआई भागचन्द वैष्णव ने बताया कि बोगला थाना सदर जिला केकड़ी निवासी लादूराम गोस्वामी (66) पुत्र मोहन बन एवं प्रतापपुरा थाना सरवाड़ जिला केकड़ी निवासी तेजू गोस्वामी (58) पुत्र काना राम बाइक पर बैठकर अमरगढ़ गांव में एक मृत्यु के तेरहवें की बैठक में शामिल होने जा रहे थे। पीपलूंद के गौदान का बाड़ा के बीच तेज रफ्तार कार के चालक ने लापरवाही से कार चलाकर बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाइक सवार लादूराम गोस्वामी व तेजू गोस्वामी की मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर जमा हुई भीड़ हादसे के बाद कार भी पलटी खा गई। बाइक को टक्कर मारने के बाद ड्राइवर कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर जहाजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। वहीं फरार कार चालक की तलाश शुरु कर दी है।