केकड़ी, 9 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन जिला कलक्टर श्वेता चौहान की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट पहनने के अनिवार्यता के लिए निर्देश दिए गए। बैठक का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना तथा जिले में हो रही दुर्घटनाओं को कम किए जाने के प्रयास करना रहा।
लगेगा एक हजार रुपए जुर्माना जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने बताया कि हेलमेट पहनने के लिए जागरूकता एवं प्रोत्साहन के लिए विशेष साप्ताहिक अभियान चलाया जाएगा। साथ ही 20 मई से बिना हेलमेट पाए जाने वाले वाहन चालकों के चालान किए जाएंगे। इसकी प्रशमन राशि एक हजार रुपए होगी।
सड़क सुरक्षा पहली प्राथमिकता जिला परिवहन अधिकारी दयाशंकर गुप्ता ने केकड़ी के सभी नागरिकों से सड़क सुरक्षा को पहली प्राथमिकता देने एवं वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने की अपील की। ये सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने में मदद करेगा तथा इससे सुरक्षित सड़क यातायात को बढ़ावा मिलेगा।