केकड़ी, 14 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री क्षत्रिय सभा केकड़ी की कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष नरपत सिंह गुलगांव की अध्यक्षता में जगदंबा छात्रावास में हुई। बैठक में महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई। जयंती की पूर्व संध्या पर 8 जून को महाराणा प्रताप सर्किल पर दीपदान किए जाने का निर्णय किया गया। 9 जून को महाराणा प्रताप सर्किल से वाहन रैली निकाली जाएगी। वाहन रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए स्थानीय जगदंबा छात्रावास पहुंचेगी। रैली के बाद यहां मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा।
सर्व समाज को आमंत्रित करने का लिया निर्णय मुख्य समारोह में सर्व समाज को भी विशेष रूप से आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया ताकि सांप्रदायिक सौहार्द के माहौल में इस आयोजन को यादगार बनाया जा सके। इसी के साथ समाज के राजकीय सेवा में चयनित प्रतिभाओं, कक्षा दस व बारहवीं में 75 प्रतिशत अंक एवं स्नातक, स्नातकोत्तर व समकक्ष परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं तथा खेलकूद में राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं को सम्मानित करने का निर्णय किया गया।
ये रहे मौजूद बैठक में श्री राजपूत सभा अजमेर के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह, पंचायत समिति केकड़ी के प्रधान होनहार सिंह राठौड़, शंकर सिंह गौड़, अंबिकाचरण सिंह, सावर उप प्रधान प्रभाकरण सिंह, भवानी सिंह, भंवर सिंह, महेंद्र सिंह भराई, शक्ति सिंह हरपुरा, चन्द्रवीर सिंह चोसला, अमराव सिंह, सत्यनारायण सिंह, जय राजपुताना संघ के विक्रम सिंह सांखला आदि उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री बहादुर सिंह शक्तावत ने किया।