केकड़ी, 17 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): खनिज विभाग की टीम ने अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार शाम को अवैध बजरी से भरा ट्रैक्टर जब्त किया है। खनिज विभाग के फोरमेन सतीश चौहान ने बताया कि खनिज विभाग की टीम को गश्त के दौरान सावर रोड़ पर बजरी से भरा एक ट्रैक्टर दिखाई दिया। खनिज विभाग की टीम ने चालक को इशारा किया तो चालक ट्रैक्टर को भगाकर ले गया। पीछा करने पर चालक ट्रैक्टर को परशुराम सर्किल के पास छोड़कर भाग गया।

नहीं मिला ई—रवन्ना मौके पर ट्रैक्टर मालिक रामजस जाट मौके पर पहुंचा जिसके पास बजरी परिवहन का ई-रवन्ना नहीं पाया गया। खनिज विभाग की टीम ने अवैध बजरी परिवहन पाए जाने पर ट्रैक्टर मालिक पर 1 लाख 26 हजार 800 सौ रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया है। ट्रैक्टर मालिक की ओर से मौके पर जुर्माना जमा नही कराए जाने पर खनन विभाग ने सिटी पुलिस थाने में अवैध बजरी परिवहन का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।