केकड़ी, 09 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बढ़ते कदम गौशाला संस्थान व डाबर इंडिया के संयुक्त तत्वावधान एवं आयुर्वेद विभाग के दिशा निर्देशन में रविवार को पुष्य नक्षत्र में अजमेरी गेट स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में स्वर्ण प्राशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ उप अधीक्षक डॉ. रंजना जैन, डॉ. प्रीति भट्ट, डॉ. विकास गजराज एवं बढ़ते कदम गोशाला के कोषाध्यक्ष राकेश तोषनीवाल ने भगवान धन्वंतरि के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में 6 से 16 वर्ष तक के कुल 936 बच्चों को पुष्य नक्षत्र में दवाई पिलाई गई।

हर माह पुष्य नक्षत्र में पिलाते है दवाई शिविर प्रभारी डॉ. विकास गजराज ने बताया कि स्वर्णप्राशन दवा के सेवन से कई बीमारियों में राहत मिलती है तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। यह कार्यक्रम प्रतिमाह पुष्य नक्षत्र में आयोजित किया जाता है। शिविर में बढ़ते कदम गौशाला संस्थान के अध्यक्ष अशोक पारीक, व्यवस्था प्रमुख आनंदीराम सोमानी, रामेश्वर प्रसाद मिश्र, मीडिया प्रभारी महेंद्र प्रधान, अशोक शर्मा एवं डाबर इंडिया के राजन माथुर आदि ने सेवाएं प्रदान की। सत्यनारायण बैरागी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ औषधि का निर्माण किया।