केकड़ी, 19 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सापंदा रोड स्थित श्री सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्ययनरत कक्षा ग्यारह की छात्रा हर्षिता होतचंदानी ने राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा में 324वीं रैंक हासिल कर उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है। प्रधानाचार्य एस.एन. खंडेलवाल ने बताया कि छात्रा हर्षिता होतचंदानी पुत्री हेमन्त होतचंदानी ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 95.66 प्रतिशत अंक कर विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया था।
83.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए इस बार हर्षिता ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा आयोजित राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा में 83.33 प्रतिशत अंक अर्जित किए तथा राज्य स्तर पर 324वीं रैंक हासिल कर विद्यालय एवं केकड़ी शहर का नाम रोशन किया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष संजय कटारिया, सचिव आनंद सोनी व निदेशक अजय जैन ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रा हर्षिता को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।