केकड़ी, 20 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): ग्राम पंचायत मोलकिया के एक दम्पति ने गुरुवार को जिला कलक्टर श्वेता चौहान को ज्ञापन सौंपकर ग्राम विकास अधिकारी पर पट्टे को छीनकर फाड़ने का आरोप लगाया है। ज्ञापन में छन्नू देवी ने बताया कि उसके पति रमेश नाथ कालबेलिया के नाम ग्राम पंचायत मोलकिया की ओर से 20 जून 2023 को पट्टा जारी किया गया था। जिसका नवीनीकरण कराने के लिए वह अपने पति के साथ बुधवार को ग्राम पंचायत मोलकिया के आईटी सेंटर गई थी। पट्टे का नवीनीकरण करने के लिए ग्राम विकास अधिकारी मुकेश मौर्य को कहा।
जमीन से बेदखल करने का है इरादा इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी ने आवेश में आकर गाली गलौज करते हुए उनके हाथ से पट्टा छीनकर पट्टे को फाड़ दिया और अपने बैग में डालकर ले गया। साथ ही धमकी दी कि जिस तरह पट्टे को नष्ट किया है। उसी तरह घर को भी अतिक्रमण बताते हुए नष्ट कर दूंगा। ज्ञापन में आरोप लगाया कि ग्राम विकास अधिकारी व अन्य लोग उसे व उसके परिजनों को जमीन से बेदखल करने पर आमदा है। पति पत्नी ने जिला कलक्टर से फरियाद लगाकर ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने व पट्टा दिलाने की मांग की है।