Wednesday, March 12, 2025
Homeक्राइम न्यूजजीजा ने हड़पी साले की क्रेन मशीन, पुलिस ने केस दर्ज कर...

जीजा ने हड़पी साले की क्रेन मशीन, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरु की जांच

केकड़ी, 24 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत बोराड़ा थाना इलाके में जीला द्वारा साले की लाखों रुपए की क्रेन मशीन हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने साले ​की रिपोर्ट पर जीजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। बलदेवपुरा थाना बोराड़ा निवासी केदार पुत्र रामलाल जाट ने रिपोर्ट देकर बताया कि क्रेन माउण्टेड व्हीकल हाइड्रा मशीन उसके पिता रामलाल के नाम रजिस्टर्ड है।

गाली गलौज व अभद्रता की मशीन रिश्ते में जीजा लगने वाले लालाराम पुत्र प्रभु जाट घटाला निवासी देवरिया वाले को चलाने के लिए दी थी। गत 12 जून 2024 को जब उसके पिता रामलाल जीजा लालाराम के घर गए और कहा कि हमें हमारी क्रेन की जरूरत है। इसलिए क्रेन वापस कर दो। लेकिन जीजा ने क्रेन वापस देने से मना कर दिया तथा रामलाल के साथ गाली गलौज व अभद्रता की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES