Saturday, March 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजकांस्टेबल को धक्का देकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए आरोपी को दबोचा,...

कांस्टेबल को धक्का देकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए आरोपी को दबोचा, अवैध हथियार भी किया बरामद, पूछताछ में जुटी पुलिस

केकड़ी, 25 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सरवाड़ थाने में कांस्टेबल को धक्का देकर फरार हुए वांछित आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के पास अवैध देशी कट्टा एवं चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु कर दी है। थानाधिकारी सत्यवान सिंह ने बताया कि सांपला गेट सरवाड़ निवासी मोईन चौहान उर्फ पांचू (24) पुत्र उस्मान मोहम्मद मुहाना थाना पुलिस जिला जयपुर में वांछित है।

18 जून को हुआ था फरार मंगलवार 18 जून 2024 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मोईन को उसके एक अन्य साथी फारूख के साथ पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की थी। पुलिस मोईन को जयपुर पुलिस के सुपुर्द करती, उससे पहले ही वह थाना परिसर में बने शौचालय में कांस्टेबल को धक्का देकर फरार हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन पर विशेष टीम का गठन कर फरार आरोपी की तलाश शुरु की।

केकड़ी: सरवाड़ पुलिस की गिरफ्त में कांस्टेबल को धक्का मारकर फरार हुआ मोईन।

ऐसे चढ़ा हत्थे सोमवार को सरवाड़ थानाधिकारी सत्यवान सिंह मय पुलिस टीम के गश्त कर रहे थे। इसी दौरान जिला स्पेशल टीम के प्रभारी हैड कांस्टेबल राजेश कुमार मीणा एवं कांस्टेबल रामराज सामरिया से मोबाइल पर सूचना मिली कि फतेहगढ़ तिराहे के पास एक युवक खड़ा है। जिसके पास अवैध देशी कट्टा है तथा वह बिना नम्बरी बाइक पर कहीं जाने की फिराक में है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देख वहां खड़ा युवक बाइक स्टार्ट कर भागने लगा।

चोरी की है बाइक पुलिस टीम ने युवक को घेरा डालकर धर दबोचा। पुलिस टीम ने युवक का नाम पूछा तो उसने अपना नाम मोईन चौहान उर्फ पांचू (24) पुत्र उस्मान मोहम्मद निवासी सांपला गेट सरवाड़ बताया। तलाशी में मोईन के पास एक अवैध देशी कट्टा बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि जिस बाइक पर वह भागने की फिराक में था, वह बाइक भी चोरी की है। पुलिस ने देशी कट्टा व बाइक बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में फिलहाल अनुसंधान जारी है।

कुल 7 प्रकरण है दर्ज बताया जाता है कि मोईन मुहाना थाना जिला जयपुर में स्कूटी सवार को चाकू मारने एवं लूटपाट की कोशिश करने के तीन माह पुराने मामले में वांछित है। इसी के साथ मोईन के खिलाफ सरवाड़ थाना पुलिस में कुल 6 आपराधिक प्रकरण दर्ज है, जिनमे से चार प्रकरण न्यायालय में विचारधीन है तथा दो प्रकरण में फिलहाल अनुसंधान जारी है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में सरवाड़ थानाधिकारी सत्यवान सिंह,  कांस्टेबल कल्याण सिंह, हरिराम (विशेष योगदान) व दातार सिंह (विशेष योगदान) एवं जिला स्पेशल टीम के हैड कांस्टेबल राजेश (विशेष योगदान) व कांस्टेबल रामराज (विशेष योगदान) शामिल है।

संबंधित समाचार भी देखिए…

पुलिस अभिरक्षा से युवक फरार, कांस्टेबल को धक्का देकर भागा बदमाश, लूटपाट की कोशिश एवं चाकूबाजी के मामले में वांछित है युवक

RELATED ARTICLES