Thursday, March 13, 2025
Homeशासन प्रशासनमुख्यमंत्री ने खाते में हस्तांतरित की पेंशन की बढ़ी हुई राशि, केकड़ी...

मुख्यमंत्री ने खाते में हस्तांतरित की पेंशन की बढ़ी हुई राशि, केकड़ी जिले में एक लाख लाभार्थियों को हुआ फायदा

केकड़ी, 27 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को झुंझुनूं में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि का लाभार्थियों के खातों में सीधे हस्तांतरण (डीबीटी) किया। इस दौरान शर्मा ने लाभार्थियों से संवाद भी किया। जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन एवं लाइव प्रसारण जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में किया गया। इस मौके पर जिला कलक्टर श्वेता चौहान, उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिलेगा लाभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास की भावना से राज्य सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति और उनके परिवार को राज्य सरकार की सुविधाओं से लाभान्वित करने को प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि को एक साथ लाभार्थियों के खाते में सीधा हस्तांतरित किया गया है।

वीसी के माध्यम से किया सीधा संवाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी इंद्रजीत ने बताया कि जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के कुल 1 लाख से अधिक लाभार्थी हैं। कार्यक्रम में जिला स्तर से 250 लाभार्थी एवं प्रत्येक ब्लॉक से 50 लाभार्थी वीसी एवं ई—मित्र प्लस कियोस्क के माध्यम से जुड़े। जिला स्तरीय कार्यक्रम में केकड़ी शहर के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थी, वृद्धजन, विधवा, निःशक्तजन ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

ये रहे मौजूद इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, मण्डल अध्दक्ष अनिल राठी, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूनम कंवर, पार्षद सुरेश साहू, सुरेश चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि दशरथ साहू, प्रीतम जैन, संजय बेनीवाल, सत्यनारायण माली, महामंत्री कमल सांखला, महेश बोयत सहित अन्य जनप्रतिनिधि, लाभार्थी एवं आमजन मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES