केकड़ी, 30 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सरवाड़ नगर पालिका में लाखों रुपए के घपले के मामले में जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। कमेटी में सरवाड़ उपखण्ड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर, कोषाधिकारी केकड़ी अतुल सैनी एवं जिला कलक्टर कार्यालय में लेखाधिकारी राजकुमार गुप्ता को सदस्य बनाया गया है। आदेश में उन्होंने सम्पूर्ण प्रकरण की विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार कर एक जुलाई 2024 तक जिला कलक्टर कार्यालय में प्रेषित करने के निर्देश दिए है। गौरतलब है कि केकड़ी जिले के प्रमुख न्यूज पोर्टल ‘आदित्य न्यूज नेटवर्क’ पर 28 जून 2024 को ‘सरवाड़ नगर पालिका में लाखों का घोटाला, ठेकेदार के नाम जारी भुगतान किसी ओर के खाते में हुए जमा, अफसर अनजान’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित मामले को प्रमुखता से उजागर किया था।
क्या है मामला सरवाड़ नगर पालिका में ठेकेदार के नाम से जारी किए गए रुपए किसी ओर के अकाउंट में जमा कराकर लाखों रुपए का घोटाला करने का मामला सामने आया है। जिनका भुगतान करीब 11 लाख रुपए है। भुगतान सफाई ठेका व भवन निर्माण करने वाले ठेकेदार की फर्म विनायक एन्टरप्राइजेज के नाम से जारी किया गया है। यह भुगतान भुगतान 9 फरवरी को जारी हुआ, जो 11 लाख 32 हजार 709 रुपए का है।
चेयरमेन ने साइन बताए फर्जी नगर पालिका की ओर से इस भुगतान के ऑर्डर पर नगर पालिका चेयरमेन छगनकंवर व ईओ राघवसिंह के हस्ताक्षर है। बताया जाता है कि यह अकाउंट नगर पालिका के कनिष्ठ लिपिक के नाम का है। इस संबंध में ठेकेदार का कहना रहा कि उसका नाम जरूर है, लेकिन उसे कोई भुगतान जारी नहीं हुआ। लेटर में लिखे अकाउंट नम्बर किसी और के हैं। प्रकरण में जहां कार्यवाहक ईओ व तहसीलदार रणछोड़ लाल ने मामले से अनभिज्ञता जताई है। वहीं चेयरमैन पति शंकरसिंह राठौड़ का कहना रहा कि लेटर पर पालिका अध्यक्ष छगनकंवर के साइन नहीं है।
संबंधित समाचार भी पढ़िए…