Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने में नाकाम रही युवती का कारनामा, सोशल मीडिया...

ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने में नाकाम रही युवती का कारनामा, सोशल मीडिया पर युवक के परिवार की महिलाओं की फोटो डालकर बताया सेक्स वर्कर, पुलिस ने दर्ज किया केस

केकड़ी, 28 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): साथ में ली हुई फोटो से ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने में नाकाम रही युवती ने सोशल मीडिया पर युवक के परिवार की महिलाओं को सेक्स वर्कर बताकर बदनाम करना शुरु कर दिया। युवक के पास महिलाओं एवं यु​वतियों की डिमांड वाले फोन आए तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। अपने आप को बुरा तरह फंसता देख युवक ने पुलिस की शरण ली। सिटी थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

केकड़ी शहर थाना पुलिस (फाइल फोटो)

क्या है मामला प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां काजीपुरा इलाके में रहने वाले युवक ने न्यायालय में इस्तगासा दायर कर बताया कि वह कार किराए पर देने का कार्य करता है। लगभग तीन वर्ष पहले वह किसी कार्यवश चौथ का बरवाड़ा गया हुआ था। इस दौरान वहीं की एक युवती ने उसके साथ जान पहचान करते हुए बातचीत शुरु कर दी। बातचीत में उसने बताया कि वह आर्थिक व सामाजिक रूप से परेशान है। मेरे घर वाले मुझे सपोर्ट नहीं करते है। इधर उधर का काम कर मैं अपना जीवन यापन करती हूं। मुझे भी तुम जैसे दोस्त की जरूरत है।

लच्छेदार बातों में फंसा युवक युवती की लच्छेदार बातों में आकर युवक ने अपना मोबाइल नम्बर व घर का पता युवती को बता दिया। इस दौरान युवती ने उसके साथ फोटो खींच ली। दूसरे दिन युवती ने फोन पर बात करना शुरु कर दिया तथा अपनी आर्थिक जरुरत बताते हुए रुपए की डिमांड की। युवक द्वारा रुपए की डिमांड पूरी नहीं करने पर युवती ने ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया और कहने लगी कि मैंने तुम्हे अपनी सच्चाई नहीं बताई थी। मैं एक सेक्स वर्कर हूं तथा तुमने रुपए नहीं दिए तो मैं तुम्हें लड़कियों का दलाल बताकर बदनाम करना शुरु कर दूंगी।

सेक्स वर्करों का दलाल बनाने की दी धमकी युवती को रुपए देने से मना करते हुए युवक ने कहा कि मैंने केवल इंसानियत के नाते तुम्हारी मदद की है। मैंने आज तक  तुम्हें हाथ नहीं लगाया है, न ही कोई गलत काम किया है। फिर तुम मुझे ब्लैकमेल क्यों कर रही हो। इसके बाद युवती ने दो लाख रुपए की डिमांड की तथा रुपए देने से मना करने पर सेक्स वर्करों का दलाल बनाकर बदनाम करने की धमकी दी। कुछ दिनों बाद उसके मोबाइल पर लड़की सप्लाई की मांग के फोन आने लगे। पूछने पर कॉलर ने बताया कि सोशल मीडिया पर लड़की के दलाल के नाम से फोटो वायरल हो रही है। इसे देखकर ही हमने तुम्हें फोन किया है।

आरोपी युवती ने बनाई फर्जी र्आडी इसके बाद युवक ने सोशल मीडिया चेक किया तो पता चला कि आरोपी युवती ने फर्जी आईडी बनाकर उसकी इंस्टा आईडी से पत्नी, साली, मां, बहन आदि की फोटो उठा ली है तथा उक्त फोटों को उपरोक्त फर्जी आईडी पर पोस्ट कर रखी है। इस घटना के बाद से पूरा परिवार बदनामी का दंश झेल रहा है। सिटी थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी युवती के खिलाफ भादंसं की धारा 384, 385, 499, 500 व 503 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जांच हैड कांस्टेबल बलवंत सिंह के जिम्मे की गई है।

RELATED ARTICLES