केकड़ी, 02 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री भैरुजी महाराज मंदिर समिति मनोहरपुरा के तत्वावधान में सोमवार को 17.45 लाख रु की लागत से बनी धर्मशाला भवन का लोकार्पण किया गया। समिति के अध्यक्ष गोपाल लाल मंगलून्डिया मनोहरपुरा एवं उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मंगलून्डिया केकड़ी ने बताया कि समारोह में केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि एवं अरांई के उप प्रधान विष्णु कुमार शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि सूरतादेवी जाट, भागचन्द जाट व पूर्व सरपंच महेन्द्र सिंह ढोस विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता केकडी नगर परिषद के सभापति कमलेश साहू ने की।
जल्दी शुरु होगा मंदिर का निर्माण अध्यक्ष गोपाल लाल ने बताया की इसी के साथ भामाशाहों के सहयोग से ढाई बीघा जमीन खरीद कर ली गई है। भामाशाहों के सहयोग से आगामी दिनों में मंदिर निर्माण, चारदीवारी, धर्मशाला सहित अन्य निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया जाएगा। इस मौके पर समिति के कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल मंगलून्डिया, मोहनलाल मनोहरपुरा, नाथूलाल, शंकर लाल, मदनलाल, किशनलाल, भेरूलाल, सुरेश कुमार, रमेशचंद, बद्रीलाल देवली, सूरजमल, धर्मेश, पार्षद बादल टोंक सहित मंगलून्डिया समाज के सैंकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे।