केकड़ी, 06 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय किसान संघ की जिला बैठक कृषि उपज मंडी समिति के हॉल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता केकड़ी जिला अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापति ने की। इस दौरान प्रान्तीय पदाधिकारी परमानंद ने संगठन की रीति नीति, रचनात्मक कार्य, आंदोलनात्त्मक रुख अपनाने एवं अहिंसात्मक धरना प्रदर्शन करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वक्ताओं ने भारतीय किसान संघ द्वारा आयोजित चार उत्सवों की जानकारी दी।
इन उत्सवों पर हुई चर्चा इन उत्सवों में 26 जनवरी को भारत माता पूजन दिवस, 4 मार्च को स्थापना दिवस, भाद्रपद शुक्ल षष्ठी को बलराम जयंती एवं कार्तिक शुक्ल अष्टमी को गोपाष्टमी पर्व शामिल है। इस मौके पर संभाग प्रभारी रामेश्वर प्रसाद शर्मा मिश्र, जिला मंत्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा, जिला महिला प्रमुख ममता साहू, विशेष प्रतिनिधि राजेश डूंगरिया, जिला उपाध्यक्ष भंवर लाल शर्मा, रामप्रसाद कुमावत, जिला प्रचार प्रमुख धनराज सिंह राठौड़ सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।