Friday, March 14, 2025
Homeक्राइम न्यूजघर में घुसे चोरों ने बाहर से बंद की कमरे की कुंदी,...

घर में घुसे चोरों ने बाहर से बंद की कमरे की कुंदी, दूसरे कमरे में रखे चांदी के आभूषण व बाइक की पार

केकड़ी, 07 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सरवाड़ थाना इलाके के हिंगतडा गांव में एक मकान में अज्ञात चोरों ने शनिवार रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात चोर मकान से चांदी के आभूषण सहित मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर सरवाड़ थाना प्रभारी सत्यवान सिंह मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार हिंगतड़ा में बीती रात अज्ञात चोरों ने सज्जन पुत्र रामनिवास कीर के मकान में घुसकर एक कमरे में सो रहे परिवार वालों को दरवाजे के बाहर से कुंडी लगाकर अंदर बंद कर दिया।

सुबह चला वारदात का पता इसके बाद चोरों ने दूसरे कमरे में रखे लोहे के बक्से से चांदी के आभूषण व दरवाजे में खड़ी एक डीलक्स मोटरसाइकिल को चोरी कर फरार हो गए। चोरी की वारदात का पता अल सुबह चला। सुबह चार बजे के लगभग परिवार के लोग उठे और दरवाजा खोलने की कोशिश की। जिस पर दरवाजा नहीं खुला। कमरे के बाहर कुंदी लगी होने पर परिवार वालों की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले पड़ोसी पहुंचे और दरवाजे की कुंदी खोली।

केकड़ी: हिंगतड़ा में चोरी की घटना के बाद मौका मुआयना करते पुलिस अधिकारी।

पुलिस ने किया मौका मुआयना परिवार वालों के बाहर निकलने पर दूसरे कमरे में बक्से का ताला टूटा हुआ मिला और कपड़े बिखरे हुए थे। अज्ञात चोर बक्से में रखें 400 ग्राम चांदी के कड़े व दरवाजे में खडी मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। पीड़ित परिवार ने चोरी की सूचना सरवाड़ थाना पुलिस को दी। जिस पर सरवाड़ पुलिस ने मौका मुआयना किया है। ‌पीड़ित की रिपोर्ट पर सरवाड़ थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES